![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और अटेंडर को चार युवकों के डूबने की पानी में डूबने की झूठी खबर फैलाना भारी पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने दो एंबुलेंस ड्राइवर और दो अटेंडर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने एंबुलेंस वाहन को धोने के लिए फर्जी सिम कार्ड की मदद से 108 पर कॉल किया था।
दरअसल, रविवार सुबह 11 बजे 108 पर सूचना आई कि हनुमंतिया टापू में इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर में चार लोग डूब गए हैं। सूचना पाते ही जावर और खंडवा से दो 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। तत्काल ही यह सूचना डायल 100 पुलिस को भी पहुंच गई। एसपी मनोज राय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मूंदी थाना क्षेत्र की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को की घटनास्थल पर भेजा।
आसमान से बरपा कहर: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, खेत में कर रहा था काम
करीब 6 घंटे सर्चिंग करने के बाद भी पुलिस टीम कुछ नहीं मिला। पुलिस ने कॉल करने वालों को भी रिटर्न कॉल किया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से झूठी खबर फैलाने वालों को पकड़ा तो वह खंडवा और जावर में तैनात 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और कंडक्टर ही निकले। पूछताछ में इन्होंने बताया कि एंबुलेंस वाहन धोने के लिए ही उन्होंने झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने इनके खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक