इमरान खान, खंडवा। भक्ति की शक्ति अक्सर हम लोगों ने कई बार सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा में इसका जीता–जागता उदाहरण देखने को मिला है. तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जहां बेंगलुरु से एक दंपत्ति अपने 7 साल के बेटे को लेकर ओंकारेश्वर पहुंचे. जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ था. इतनी कम उम्र के बच्चे को ऑक्सीजन मास्क लगाए देखकर मंदिर में मौजूद श्रद्धालु चौक गए.
मंदिर के कर्मचारियों ने तुरंत दंपत्ति से समस्या पूछी. उन्होंने बताया कि उनके बेटे तपन को बचपन से एक गंभीर बीमारी है. जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ होती है और वह जन्म से ही ऑक्सीजन सिलेंडर पर रह रहा है. ऐसे में मंदिर के कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल दर्शन करवाए और उनका सहयोग किया. मन में आस्था और भक्ति लिए आया 7 साल का नन्हा तपन भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन कर खुश हो गया. कहते हैं न “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय” हजारों किलोमीटर दूर से भगवान शिव का एक 7 साल का नन्हा भक्त उनके दर्शन करने ओंकारेश्वर पहुंच गया. इसे ही कहते हैं भक्ति की शक्ति.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक