इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक सहायक सचिव ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें उसने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मृतक ने पुनासा जनपद पंचायत सीईओ को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
मंगलवार की शाम खंडवा जिले के गुलगांव रैय्यत पंचायत के सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौर ने केनूद तालाब के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले राठौर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी मौत की जिम्मेदार पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान है।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
वीडियो में सहायक सचिव कहता नजर आ रहा है कि ‘भ्रष्टाचारी सरकार में भ्रष्ट अधिकारी हैं। मेरी नौकरी रहती यदि मैं एक लाख रुपए दे देता। एक लाख रुपए दे दूंगा तो बाल-बच्चे कैसे पालूंगा ?’ इधर, परिजनों ने बताया कि शाम के समय केनूद के तालाब के पास जहर पी लिया था। खबर मिली तो हम उन्हें पुनासा के अस्पताल लेकर पहुंचे।
इलाज के दौरान मौत
हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। शाम करीब 6 बजे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह नौकरी से हटाने के बाद से काफी परेशान थे। विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपए मांगे जा रहे थे, जो हम देने में असमर्थ थे।
जनपद पंचायत ने कही ये बात
वहीं पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा की सहायक सचिव राठौर झूठ बोल रहे है। मुझे आए दो साल हुए हैं। ये केस दो साल पहले का है। जब वह नौकरी पर नहीं आ रहे थे तो वेतन कैसे बनेगा। जिन 5 माह के वेतन का बोल रहे है उसमें भी वह पूरी तरह कार्य पर नहीं आए। फिलहाल सहायक सचिव गजेंद्र राठौर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: 4 ग्राम पंचायत सचिवों को भेजा जेल, जिला पंचायत ने की कार्रवाई, ये है पूरा मामला
SP ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
एसपी मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुलगांव रैय्यत पंचायत के पूर्व सहायक सचिव गजेंद्र सिंह ने सलफास खाकर आत्महत्या का प्रकरण मूंदी थाने में दर्ज किया गया है। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें कुछ आरोप भी लगाए गए हैं। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों और जिला पंचायत के अधिकारियों से भी जानकारी ले रहे है, इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने भी जांच की कही बात
इस मामले में जिला प्रशासन ने भी जांच की बात कही है। ADM काशीराम बड़ोले ने बताया कि सहायक सचिव की जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस भी जांच कर रही है। वहीं जिला प्रशासन भी जांच कराएगी। इसमें जो जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक