राम मंदिर प्राण–प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मध्य प्रदेश में उत्साह का माहौल है। इस कड़ी में खंडवा जिले में राम लला सहित अन्य भगवानों की सोने–चांदी से बनी मूर्तियों के डिमांड बढ़ गई है. इधर, बालाघाट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर राम भक्तों की टोलियां पहुंच रही है. साथ ही श्रीराम उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है.

इमरान खान, खंडवा। जिले में राम लला सहित अन्य भगवानों की सोने–चांदी से बनी मूर्तियों के डिमांड बढ़ गई है. सराफा बाजार में लोग बड़ी संख्या में इन मूर्तियां खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. सराफा कारोबारियों का कहना है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से सभी बहुत उत्साहित हैं. जिसके चलते बाजार में भगवान श्रीराम की सोने–चांदी से बनी मूर्तियों और राम दरबार की डिमांड बढ़ गई है और लोग इन्हें खरीदने के लिए सराफा में पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह का श्योपुर दौरा: बीजेपी पर बोला हमला, कहा- राम के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है भाजपा

लोगों का कहना है कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है. जिसे यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ करता है. 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजेंगे. इस दिन को दीपावली के रूप में लोग मानेंगे. लोग अपने घरों में भी भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित करेंगे. इसलिए बड़ी संख्या में लोग सराफा बाजार पहुंच रहे हैं और मूर्तियां खरीद रहे हैं.

इंदौर पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव: भक्तों को भेंट की भगवान श्री राम के चरणों की रज

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिला मुख्यालय से लगा छोटी कुम्हारी ग्राम में भक्तिमय माहौल है. गांव में भक्तों की टोलियां संगीत और ढोल मजीरा के साथ घूम रहे हैं और घर-घर जाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को ग्रामीण अंचलों में हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए लोगों से दान के रूप में सहयोग राशि व खाद्यान्न भी जुटा रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-