इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पकड़े गए प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिदीन (IM) से जुड़े आतंकी फैजान शेख को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। वह अकेले ही बड़े नरसंहार (लोन वुल्फ अटैक) की तैयारी में था। इतना ही नहीं वह कोलकाता की जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन ISIS से जुड़े अपने खास रकीब कुरैशी से मिला था। कुछ दिन वह कोलकाता में भी रहा। रकीब से उसकी गहरी दोस्ती थी।

यह भी पढ़ें: आतंकी फैजान को हिरासत में लेते CCTV आया सामने: ATS की टीम ने खंडवा में दी थी दबिश, आतंकी संगठन सिमी से जुड़े तार  

बता दें कि पिछले साल खंडवा की खानशाहवली कॉलोनी निवासी रकीब कुरैशी को पश्चिम बंगाल NIA टीम ने आइएसआइएस से संबंध सामने आने पर पकड़ा था। इस दौरान बम बनाने सहित अन्य संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ था। चर्चा यह भी है कि फैजान कश्मीर भी गया था। हालांकि कश्मीर जाने की बात को परिवार के लोग नकार रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी 5 दिनों की रिमांड पर: हमलों और नेटवर्क को लेकर पूछताछ करेगी ATS टीम, CM मोहन ने एमपी पुलिस को दी बधाई

आतंकी फैजान के बड़े भाई का कहना है कि उसने ये सब केवल फेमस होने के लिए किया है। भटकल और सिमी सरगना अबू – फैजल से इसलिए नाम जोड़ा ताकी उसका भी उनकी तरह बड़ा नाम हो जाए। इंडियन मुजाहिदीन (IM) से जुड़े आतंकी फैजान पिता हनीफ शेख (34) के बड़े भाई ने बड़ा खुलासा किया है। फैजान के बारे में बताया कि वह फेसबुक पर भड़काऊ वीडियो बहुत देखता था। अपने फेसबुक पेज पर वह भड़काऊ पोस्ट डाल देता था। हम उसे समझाते थे तो हमारे सामने डिलीट कर देता था। लेकिन बाद में फिर वह भड़काऊ पोस्ट डाल देता था। इसी से परिवार के लोग परेशान थे। वह फेमस होना चाहता था। वह यही चाहता था कि लोग पहचाने और उसका नाम हो जाए।

यह भी पढ़ें: MP ATS को मिली बड़ी कामयाबी: गिरफ्तार आतंकी अजमल कसाब की तरह करना चाहता था हमला! निशाने पर थे सुरक्षा बल

बताया जा रहा है कि, खंडवा में जब एटीएस की टीम आतंकी फैजान के घर पहुंची थी तो उसके कमरे में सर्चिंग के दौरान उसके बिस्तर के नीचे से जेहादी किताब भी मिली थी। प्रतिबंधित सिमी के फार्म सहित कुछ अन्य कागजात भी एटीएस की टीम को मिले है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m