इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के राम मंदिर वाले बयान के बाद अब बीजेपी भी आक्रामक हो गई है। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि चलो अच्छा है रामजी का नाम लेने के लिए कांग्रेस तैयार तो हो गई, कांग्रेस के लोग मंदिर मंदिर जा रहे हैं, भगवान को पूज रहे हैं, कम से कम इनको यह सद्बुद्धि तो आ गई है।

MLA रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ पर बोला हमला: राम मंदिर वाले बयान पर कहा- कांग्रेस की नसों में दौड़ रहा मौकापरस्ती का खून, अब देश राममय है, तो याद आ रही

बता दें कि, अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया और कहा कि “राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है, यह हमारे देश का मंदिर है। ये तो ऐसे राम मंदिर की बात कर रहे हैं कि जैसे ये बीजेपी का मंदिर हो। राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है और ये हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा चिन्ह है, ये किसी पार्टी का नहीं।

कमलनाथ के बयान पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने पलटवार करते हुए कहा कि राम जी का नाम लेने के लिए कांग्रेस तैयार तो हुई। कांग्रेस के लोग अब मंदिर मंदिर जा रहे हैं। बहुत अच्छी बात है, यहां सनातन धर्म को मानने वाले हम सब लोग है। ये भी सनातन धर्म को मानकर प्रभु श्रीराम के आदर्श पर चलेंगे तो उनका भी कुछ ना कुछ उद्धार होगा। कांग्रेस को अब भगवान राम और हनुमान जी याद आ रहे है । प्रभु श्रीराम के प्रमाण मांगने वाले भी तो यही लोग हैं कि राम सेतू कहाँ था, आज कम से कम कांग्रेसियों को यह सद्बुद्धि तो आ रही है की ये प्रभु श्रीराम को मानने को तैयार हो रहे हैं।

‘शिवराज शाह का सर्वे निगेटिव’: केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बोले- व्यवहार ठीक नहीं था, इसलिए कटा टिकट, 150 सीटों पर जीत का किया दावा

भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि, टिकट मांगने का अधिकार सबको है, और टिकट मिलना एक को है। जिन लोगों ने टिकट मांगा था या इच्छा रखी थी, वह सब पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं, और वह सब पार्टी के साथ है।

PATIL-KAMLNATH

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus