इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa) में आज सुबह छैगांव माखन जनपद उपाध्यक्ष मंदाबाई के पति आनंदराम पटेल की लाश (Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया है। बडूद भोजाखेडी गांव में राशन दुकान के सैल्समेन थे। देर रात बाइक (Bike) से खंडवा के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे थे। सुबह परिवार को उनका शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि सुबह करीब 4 बजे परिवार को सूचना मिली कि आनंदराम की बाइक किशोर कुमार स्मारक (Kishore Kumar Memorial) के पास आबना नदी (Aabna River) पुलिया पर गिरी पड़ी है। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, नदी में तलाश की तो शव मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) भिजवाया।

MP Accident: मां की अंत्येष्टि में जा रहे बेटी-दामाद को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

इधर मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनूप पटेल (Anup Patel) भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को लेकर आरोप लगाया कि एंबुलेंस (Ambulance) को सूचना देने के बाद भी समय पर नहीं आई। इसलिए मृतक को अपने वाहन से जिला अस्पताल लेकर आए है। फिलहाल जनपद उपाध्यक्ष पति आनंदराम ने आत्महत्या की या कोई हादसा हुआ है। इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

MP में तेज रफ्तार ने ली 4 की जान: सतना में ट्रक से भिड़ंत में तीन की मौत, नर्मदापुरम में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला ने तोड़ा दम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus