इमरान खान, खंडवा। होली के पहले मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचलों (tribal areas) में भगोरिया पर्व (Bhagoriya festival) की धूम जारी है। जिले के पंधाना विधानसभा (Pandhana Assembly) में भगोरिया पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे (BJP MLA Ram Dangore) खुद को ढोल मांदल की थाप पर रोक नहीं पाए और पारंपरिक नृत्य (traditional dance) किया। विधायक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया (video viral on social media) पर वायरल हो रहा है।
MP Crime: SECL से कबाड़ चोरी कर छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे, ट्रक समेत 9 लाख का कबाड़ जब्त, 2 गिरफ्तार
दरअसल होली के ठीक पहले प्रदेश के आदिवासी अंचलों में मनाए जाने वाले भगोरिया पर्व अपने अंतिम चरण पर है। पर्व में बड़ी संख्या में आदिवासी युवक-युवती हाट में पहुंच रहे है और ढोल मांदल की थाप पर पारंपरिक नृत्य कर त्यौहार का लुफ्त उठा रहे है। खालवा विकासखंड सहित पंधाना के आसपास में फैले आदिवासी क्षेत्रों में भगोरिया की धूम जारी है, जो होली और रंगपंचमी तक जारी रहेगा। विधायक दांगोरे भी ढोल-मांदल की थाप पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए और आदिवासी समाजजनों के साथ पारंपरिक नृत्य किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे।
विधायक दांगोरे ने बताया कि आदिवासी समाज द्वारा मनाए जाने वाला भगोरिया पर्व शुरू हो चुकी है, जो होली तक चलेगा। विधानसभा के फूलपुर गांव में आयोजित भगोरिया हाट में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए और आदिवासी लोकनृत्य कर पर्व मनाया। बता दें कि आदिवासी संस्कृति से जुड़े भगोरिया पर्व की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक