इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। सीएमएचओ कार्यालय में पेंशन शाखा में पदस्थ बाबू पीयूष चौकड़े को लोकायुक्त टीम ने सात हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है। 

VIDEO: वेयर हाउस में फन उठाकर बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा, देखते ही कर्मचारियों के उड़े होश, स्नेक कैचर ने ऐसे किया रेस्क्यू  

आरोपी घूसखोर बाबू पीयूष चौकड़े ने रिटायर्ड ड्रेसर विजय सिंह सोलंकी से पेंशन प्रकरण बनाने के एवज में सात हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी विजय सिंह ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त टीम ने तय योजना के अनुसार ऑफिस में रिश्वत लेते बाबू पीयूष चौकड़े को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

नए जिले को लेकर MP में सियासतः कांग्रेस बोली-कमलनाथ की ओर छिंदवाड़ा की जनता का झुकाव, बीजेपी का तंज- 40 साल में परिवार का हुआ विकास

इंदौर लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि शिकायतकर्ता विजय सिंह सोलंकी ने दिनांक 23 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष शिकायत किया कि वह ड्रेसर के पद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर से सेवानिवृत्त  हुआ है। इसके बाद पेंशन प्रकरण तैयार करने लिए सीएमएचओ कार्यालय खंडवा पहुंचा। जहां लिपिक पियूष चौकड़े द्वारा उनसे 7 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। शिकायत की जांच करने पर यह सही पाई गई। जिसके बाद आरोपी बाबू को रुपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m