इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला जनपद सदस्य और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। सरपंच की शिकायत पर इंदौर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए जनपद सदस्य अनीता बाई और उसके पति हरे सिंह चौहान के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की कार्रवाई की जा रही है ।  

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट: महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर चले डंडे, VIDEO वायरल  

जनपद सदस्य अनीता बाई और उसके पति हरेसिंह चौहान सरपंच से हर काम में 5%  कमीशन मांग कर रहे थे। गांव की पंचायत में तीन आंगनबाड़ी और दो सामुदायिक भवन की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई थी। इनके कार्यों का निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा था। हर एक निर्माण कार्य को लेकर अनिता बाई और उसके पति द्वारा कमीशन मांगा जाता था। जिसकी शिकायत पीड़ित सरपंच ने इंदौर लोकायुक्त से की थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H