इमरान खान, खंडवा। मप्र के खंडवा (Khandwa) कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई (Public Hearing) में एक अनोखा मामला देखने को मिला। जहां दिव्यांग दंपत्ति (disabled couple) अपने नवजीवन के सफर की शुरुआत से पहले कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। पहले नव दंपति ने कलेक्टर का आशीर्वाद लिया। इसके बाद दोनों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई और कहा कि साहब हम दोनों दिव्यांग है और अभी मंदिर में शादी करके आए हैं। हमारे पास रोजगार का कोई संसाधन नहीं है, इसलिए सरकार की योजना का लाभ हमें देकर हमें भी रोजगार की मुख्य धारा में जोड़ा जाए।

गले में माला पहने ये है रामजी चौधरी, शोभा देवकर जो कि चीरा खदान खंडवा के निवासी है। दोनों आज शिव मंदिर में शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत की। दोनों ही दृष्टिहीन है, रोजगार की तलाश में है। इसलिए आज दोनों शादी करके सीधा कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर से सरकार की किसी योजना से उन्हें लाभ मिल जाए और वह रोजगार करके अपने परिवार का पालन पोषण करें। इसीलिए वह आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे।

भंडारे में भेदभाव: दलित और स्वर्ण के लिए अलग-अलग लगे टेंट, दलितों ने लगाए संविधान बचाओ के नारे, पुलिस बोली- छुआछूत जैसी कोई बात नहीं

दोनों ने पहले कलेक्टर अनूप कुमार सिंह का आशीर्वाद लिया और उनसे मदद की गुहार लगाई। दोनों को देख कलेक्टर भी फौरन कुर्सी से उठे दोनों को नए जीवन की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद तत्काल वहां मौजूद अधिकारियों को तुरंत मदद करने के निर्देश दिए।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में चरम पर भ्रष्टाचार: ABVP ने कुलपति से मांगा इस्तीफा, कहा- उच्च शिक्षा मंत्री आयोग्य है तो वे भी दें रिजाइन

जनसुनवाई में पहुंचे दोनों को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह (IAS Anup Kumar Singh) ने आश्वासन दिया है की जो भी सरकार की योजना में लाभ होगा उन्हें दिया जाएगा। इसे लेकर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। कहा कि जिस भी योजना में यह पात्रता रखते हैं, उस योजना का लाभ इन्हें दिया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus