इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हुए है। हादसा होता देख मौके पर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस टीम राहगीरों की मदद से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रही है।

बुधवार को खंडवा में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि खंडवा से बुरहानपुर की ओर जा रही बस ग्राम पंजारिया के पास पलट गई। हादसे के बाद राहगीरों और पुलिस टीम ने घायलों को बस से निकाला। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही दोनों थाने पदम नगर और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सभी का उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: नदी के टापू पर फंसे पांच युवक: मछली पकड़ने गए थे, SDRF का बचाव अभियान जारी

हादसे की सूचना के बाद एएसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और उनसे हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में दो संत भी शामिल है, जिनमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। हादसे में फिलहाल एक मौत सहित 10 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। एएसपी महेंद्र तारणेकर के अनुसार थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे है, अभी किसी को हिरासत में नही लिया है। इधर, जिला अस्पताल में सिविल सर्जन सहित पूरा स्वास्थ्य अमला घायलों के इलाज में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें: खून से शिवलिंग का अभिषेक: मंदिर में 21 पंडितों ने कराया रक्ताभिषेक, जांघ की चमड़ी से अपनी मां के लिए चरण पादुका बनवा चुका है ये शख्स

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m