इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के ग्राम बामनगांव आखरी में हनुमान की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश ने मूर्ति में तोड़फोड़ कर मूर्ति की एक आंख को क्षतिग्रस्त किया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस गांव में लगे कैमरा की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुड़ गई है।

घटना खंडवा शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित बमनगांव अखाई की है। शुक्रवार सुबह रोज की तरह ग्रामीण मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति तोड़फोड़ नजर आने पर उन्होंने कोतवाली थाने में सूचना दी। वहीं दूसरी तरफ मूर्ति खंडित करने की बात पता चलते ही मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसे पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर कर शांत कराया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

गुंडा टैक्स वसूली! बदमाशों ने राहगीरों को रोक कर मांगे पैसे, ना देने पर वाहनों में की तोड़फोड़ और मारपीट, एक घायल

कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में मंदिर में मूर्ति को क्षति पहुंचाई गई है। मौके पर पुलिस टीम में जाकर देखा, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शराबी किस्म के लोगों की यह हरकत हो सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

लटेरी गोलीकांड: सरकार ने बढ़ाई न्यायिक जांच की अवधि, वनकर्मियों की फायरिंग से आदिवासी की हुई थी मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus