इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले सहित पूरे निमाड़ अंचल में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है। रात के तापमान में एकाएक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दिन में ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। ठंड का प्रभाव बढ़ने के बाद अब लोग आग का सहारा ले रहे हैं।

MP में सर्दी का सितम: ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट, इन जिलों में 6 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

शहर के कई चौक–चौराहों पर लोग रात के वक्त आग सेंकते नजर आए। साथ ही अचानक बढ़ी ठंड से सड़कों पर रहने वाले बेघर लोगों की दुर्दशा हो गई है। बुजुर्ग राजकुमार तिवारी ने बताया कि बीते दो दिनों में ठंड अचानक बढ़ गई है। जिसके कारण हमने आग जलाया है।

MP Weather Update: उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा, ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

वहीं, शहर के प्रमुख चौराहों पर जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और जिला अस्पताल के पास नगर निगम ने लोगों को लकड़ी की व्यवस्था की है। ताकि लोग आग जला सकें और इस कंपकंपी ठंड से बच सकें।

जंगल में हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग: कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल से भरी थी उड़ान, पर्यटकों समेत ऑपरेटर की हलक में अटकी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus