इमरान खान, खंडवा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खंडवा के अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया। उत्कृष्ट कार्य को लेकर मंडी सचिव ओपी खेड़े, जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव को कलेक्टर अनुप कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों ने शहर में किसानों के लिए काफी अच्छे काम किए हैं।
कृषि उपज मंडी समिति खंडवा में मंडी हित, कृषक हित और मंडी कृत्यकारी व्यापारी एवं हम्माल/ तुलावटियों के हित में निरन्तर रूप से सेवारत मंडी सचिव और उनके अमले द्वारा कार्य किए गए। अनिर्बाध रूप से विपणन व्यवस्था और समय समय पर शासन की द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंडी की सक्रिय उपस्थिति दर्शाने वाले मंडी सचिव ओपी खेड़े को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मंडी सचिव को हाल ही में कृषक हित और मंडी हित में किए गए कार्यों के लिए मंडी बोर्ड की स्थापना के स्वर्ण जयंती महोत्सव में मंडी प्रशासन ने भी सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था।
MP Breaking: अफसरों की तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे SDM और तहसीलदार
जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव को उत्कृष्ट कार्य को लेकर कलेक्टर ने सम्मानित किया। उनके नेतृत्व में लगातार जिले से खाद संकट की समस्या दूर होती जा रही है। अब जिले के गोदाम में किसानों के लिए भरपूर खाद की व्यवस्था है। साथ ही समितियों को बारीकियों से समझाइश देते हुए लगभग किसानों को अब खाद की किल्लत नहीं होती है। इन सब अच्छे कार्य को देखते हुए कलेक्टर ने जिला विपणन संघ अधिकारी को सम्मानित किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक