इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा में नर्मदा जल योजना की मुख्य पाइप लाइन लगातार फूटने के बाद शहर में जल संकट गहरा गया है। जिसको लेकर आज कांग्रेस ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज शहर में जल वितरण करने वाली कंपनी विश्वा के खिलाफ आवेदन देने कोतवाली थाने पहुंचे। जहां पर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने मोबाइल टावर पर चढ़कर विरोध जताया। इस दौरान टावर पर चढ़कर उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

जल संकट से परेशान हो रहे लोग

दरअसल, नर्मदा जल योजना की मुख्य पाइप लाइन सप्ताह भर में करीब चार बार फूट गई है। जिससे शहर में जल संकट गहरा गया है और लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम ने पानी टैंकरों की वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिससे शहर के 50 वार्डों में जल वितरण किया जा रह है। इसमें प्रत्येक वार्ड में करीब 10 टैकर से जल सप्लाई की जा रही है। वहीं कांग्रेस पार्षदों का आरोप है उनके वार्ड में पानी के टैंकर नहीं दिए हैं। जबकि बीजेपी के पार्षदों के वार्ड में लगातार टैंकरों से जल सप्लाई की जा रही है।

तेज धूप में BJP नेत्री ने तली पूड़ी, VIDEO देख आपको भी नहीं होगा यकीन

डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी: Dell कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बनाया शिकार, CBI-ED अधिकारी बताकर ट्रांसफर कराया रुपए

कल से नर्मदा जल योजना का पानी मिलना होगा शुरू

नगर निगम जल समिति अध्यक्ष राजेश यादव का कहना है कि नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूटने के बाद कुछ वार्डों में जल संकट की स्थिति बनी थी। लेकिन टैंकरों से उन वार्डों में जल वितरण किया जा रहा है। लाइन का सुधारने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। कल से पूरे शहर में नर्मदा जल योजना का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H