मध्य प्रदेश में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। ऐसे में राजनीतिक दल भी एक दूसरे की हर छोटी बड़ी हरकत पर नजर रख रहे हैं। इसी कड़ी में खंडवा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साड़ियों से भारी एक कार को पकड़ा है, जो बीजेपी नगर उपाध्यक्ष की बताई जा रही है। इधर राजगढ़ जिले में पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही 80 लाख से ज्यादा की शराब जब्त कर एक आरोपी को अरेस्ट किया है।
इमरान खान, खंडवा। जिले की मांधता विधानसभा में आज सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साड़ियों से भारी एक कार को पकड़ा है, जो पुनासा में घूम रहे थी। कांग्रेस का आरोप है, कि कार के जरिए बीजेपी नेता पुनासा के वार्डों में महिलाओं को साड़ियां बांट रहे थे। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता के चलते वह ऐसा करने के पहले ही पकड़ लिए गए।
पकड़ी गई कार पुनासा बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष की बताई जा रही है। कार्यकर्ताओं ने कार को पुनासा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है, जहां मामले की जांच जारी है। इधर क्षेत्र में साड़ियों के वितरण की सूचना मिलते ही मांधाता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह पुनासा चौकी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उत्तमपाल का आरोप है, कि बीजेपी के लोग मतदाताओं को रुपए और साड़ियो का प्रलोभन दे रहे हैं।
इस मामले में एफएसटी के अधिकारी महेशचंद वर्मा का कहना है, कि हमें साड़ियों से भरी कार पकड़े जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार को तुरंत जब्त कर अभिरक्षा में लिया है और शुरुआती जांच में कार से 129 साड़ियां मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
MP News: SDM की गाड़ी और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, एसडीएम सहित 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
शुभम जायसवाल, राजगढ़। जिले की माचलपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब पेटियाें के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि शराब हरियाणा से गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी। ट्रक में केबिन बनाकर और शराब पेटियों के ऊपर भूसा के कट्टे डालकर तस्करी की जा रही थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह शराब कहां खपाने के लिए ले जा रही थी, चालक से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक