इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा नेता (BJP leader) पर जानलेवा हमला हो गया। बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता और उनके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल, खंडवा के महाराणा प्रताप वार्ड क्र. 12 (Maharana Pratap Ward no. 12) से बीजेपी पार्षद सादिक बाटिया (BJP councilor Sadiq Batia) पर जानलेवा हमला हुआ है। घायल पार्षद ने वार्ड के ही पूर्व कांग्रेसी पार्षद अहमद पटेल (Ahmed Patel) और उनके परिजनों पर हमले का आरोप लगाया और कहा मैं इनके सामने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता उसी को लेकर ये मुझ से आए दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं। आज मैं एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया तो इन लोगों ने मेरे साथ विवाद किया और चाकू से हमला कर दिया मैं जैसे-तैसे जान बचाकर भागा।
वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने पार्षद सादिक बाटिया की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि पार्षद सादिक बाटिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है की उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। फिलहाल पार्षद का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक