इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa) में विवाद के बाद मारपीट के दौरान एक आदिवासी युवक की मौत हो गई। दोपहर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने चक्का जाम किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया और समझाकर धरना समाप्त किया। जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के घर के सामने ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

दरअसल, मामला खालवा आदिवासी तहसील के कोठा गांव का है। जहां एक आदिवासी युवक की मौत के बाद समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया और लोगों को समझाकर धरना समाप्त करवा दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए, जहां गांव के श्मशान घाट की बजाए इन्होंने आरोपियों के घर के सामने ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना के बाद पुलिस बल भी गांव पहुंचा, फिलहाल स्थिति शांत है।

हरदा में 3 लोगों की मौत: देवास के शख्स ने होटल में लगाई फांसी, करंट लगने से मजदूर ने तोड़ा दम, युवक ने जहर खाकर दी जान

‘खालवा’ प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) के विधानसभा क्षेत्र में आता है। मंत्री विजय शाह ने इस पूरी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को करीब 8 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी मैं बाहर हूं। इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है। मैं जल्दी ही खालवा आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करूंगा।

किलर हाईवे ने फिर ली जान: राजमार्ग पर दो बाइक आपस में टकराई, 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

खंडवा एसपी विवेक सिंह (SP Vivek Singh) ने बताया कि खालवा के कोठा गांव में एक व्यक्ति के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर 302 के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अभी इसमें 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus