हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर (खंडवा)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान दो युवक पानी डूबने लगे। जैसे ही वहां मौजूद नाविक संघ के गोताखोर और  होमगार्ड जवान की नजर उन पर पड़ी तो उन्हें बचाने के लिए दौड़े। इसके बाद दोनों युवकों को पानी में डूबने से बचाया। अगर थोड़ी देर और हो जाती तो उनकी जान भी जा सकती थी। 

राजधानी के ज्वेलरी शॉप में फिर लूट: दुकान में घुसे हथियारबंद बदमाश, जेवर और 30 लाख कैश लेकर फरार

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नर्मदा नदी के ब्रह्मपुरीघाट पर भोपाल के युवा पवन एवं उसका एक अन्य दोस्त नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे। लेकिन नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। नर्मदा नदी घाट पर  नाविक दीपक वर्मा संजु अपनी नाव लेकर खड़े थे। होमगार्ड के जवान चंदू ने तुरंत  नाव छोड़कर गहरे पानी डूबते हुए दोनों युवकों को निकाल कर घाट लेकर आए। इस तरह दोनों युवकों की उन्होंने जान बचा ली। थोड़ी सी भी देर हो जाती तो दोनों नर्मदा नदी के गहराइयों में दोनों युवक डूब जाते। 

सिस्टम को तमाचाः महाराष्ट्र में बच्चे बिकाऊ है मामले में पीसीसी चीफ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र


दरअसल अभी नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, लेकिन उसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते हुए स्नान करने गहरे पानी में चले जा रहे हैं। हालांकि इस घटना में गनीमत रही की घाट पर होमगार्ड के जवान एवं नाविक गोताखोर उपस्थित थे। इस वजह से दोनों की जान बच गई। ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के घाटों पर प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालु स्नान करते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m