इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा सहित 9 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत राशन वितरण की पड़ताल की जाएगी। जिसमें सरकार की योजनाओं के पात्र हितग्राही तक पहुंचकर यह पता लगाया जाएगा कि लोगों में बंटने वाला राशन पात्र हितग्राही तक पहुंच रहा है या नहीं। कहीं इसका लाभ अपात्र लोग तो नहीं ले रहे। वहीं जो लोग अपात्र होंगे उनके नाम हटाए जाएंगे।

इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बाकायदा 10 दल नियुक्त किए हैं। हर दल में 3 कर्मचारी होंगे, जिसमें एक शिक्षा विभाग, एक नगर निगम और एक महिला एवं बाल विकास से होगा। यह दल शहर की सबसे बड़ी राशन दुकान के राशन कार्ड धारकों तक पहुंचकर उनसे तय फॉर्मेट के अनुसार जानकारियां लेंगे। जिससे यह पता लगाया जाएगा कि जो लोग राशन ले रहे हैं, वह पात्र हैं या नहीं है।

खाद्य मंत्री के जिले में बांटा जा रहा घटिया राशन! जनपद अध्यक्ष ने अपर कलेक्टर से शिकायत करते हुए लगाए आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत खंडवा में भी यह जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि जो लोग शासन की योजनाओं के तहत राशन ले रहे हैं। वह वास्तव में उसके हितग्राही है या नहीं। हमने इसकी समीक्षा के लिए मोघट रोड स्थित राशन दुकान का चयन किया है। जहां पर 2100 राशन कार्ड धारक है।

MP में राशन की कालाबाजारी VIDEO: शासकीय दुकान से राशन लेकर व्यापारियों को बेच रहे हितग्राही, सरकारी चावल से भरा ऑटो जब्त

इन सभी कार्ड धारकों के घर पर पहुंचकर हमारे दल तय बिंदु के आधार पर जांच करेंगे और रिपोर्ट पेश करेंगे। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो लोग का अपात्र होंगे उनके नाम हटाए जाएंगे और उनका राशन बंद किया जाएगा। इन दलों में हमने एक कर्मचारी शिक्षा विभाग से, एक कर्मचारी नगर निगम और एक कर्मचारी महिला बाल विकास विभाग से लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus