इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में खेत में लगे गेहूं के ठूंठ में आग लग गई। बताया गया कि गेहूं कटाई के बाद ठूंठ सूख गए थे। आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग बुझाने की प्रयास जारी है। इस घटना में पराली जलाने की आशंका जताई जा रही है।

खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर के पीछे एक खेत में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि खेत में लगे गेहूं के ठूंठों में यह आग लगी थी। जिसकी ऊंची–ऊंची लपटे उठती देख क्षेत्र वासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

MP FIRE NEWS: उज्जैन में गोदाम में लगी आग, जबलपुर में दो कार जली, शिवपुरी में पार्षद के घर AC में शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान, बोरिंग के दौरान मशीन जलकर खाक

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है। खेत से ऊंची–ऊंची आग की लपटे उठती देख सभी लोग अपने घरों से बाहर निकले। आग बढ़ती देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है। बता दें कि खेत में गेहूं की फसल काटने के बाद बची हुई पराली में आग लगी है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पराली जलाने की नीयत से यह आग लगाई गई होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

मां के शव को हाथ ठेले पर ले जाने मजबूर हुआ बेटा: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगा जवाब, CMHO कार्यालय ने दी ये सफाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H