इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा हो गया। कुएं की सफाई के दौरान पांच लोग दलदल में फंस गए। बताया जा रहा है कि यह सभी गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक एक कर करीब पांच लोग दलदल में फंस गए। घटना की सूचना पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

यह पूरी घटना छैगांवमाखन के कुंडावत गांव की है। जानकारी के मुताबिक, गणगौर माता के विसर्जन के लिए गांव के पुराने कुएं की सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक एक कर पांच लोग दलदल में फंस गए, जो अब तक बाहर नहीं निकल पाए है। घटना की खबर मिलते ही हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसाः खाई में गिरी बस, 15 यात्री घायल, एक ही कंपनी की दो बस क्रॉसिंग के दौरान हुए हादसे के शिकार

वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की खबर मिलते ही पंधाना थाना और छैगांवमाखान थाना पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। प्रशासनिक टीम ने दलदल में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू कर दिया है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें: नेता जी की घोर बेइज्जतीः सहानुभूति जताने गए जिला पंचायत सदस्य को उल्टे पांव लौटाया, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H