इमरान खान, खंडवा। खंडवा में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया. जिसमें एक वनकर्मी घायल हुआ है. घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शासकीय वाहनों के शीशे भी फोड़ दिए. वन विभाग की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला गुड़ी रेंज के सीताबेड़ी गांव का है, जहां वन विभाग अवैध कटाई और वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को रोकने के लिए वन चौकी का निर्माण करा रहा है. लेकिन लकड़ी तस्कर और अतिक्रमणकारी निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने निर्माणाधीन चौकी की दिवारे भी तोड़ दी है. वहीं जब मंगलवार की बीती रात सीताबेड़ी पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक वनकर्मी घायल हुआ है.
वन विभाग के डीएफओ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि सीताबेड़ी गांव में अतिक्रमणकारियों ने बन रही वन चौकी की दीवारों को तोड़ दिया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर पथराव किए हैं, स्टाफ के लोग ने हवाई फायर कर मौके से बचकर निकले. क्षेत्र के गोविंद नामक अतिक्रमणकारी लोगों को भड़काकर हमला करवाया है. पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाने के आदेश दे दिए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक