इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर वन विभाग की टीम पर हमला हुआ। बताया गया कि ग्रामीणों ने अतिक्रमणक हटाने गई टीम पर पथराव कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की कोशिश की। इस घटना में दो से तीन वनकर्मियों के घायल होने की सूचना है। यह पूरा मामला खालवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई खेड़ा और नागोतार गांव के बीच जंगल में कुछ अतिक्रमणकारी वन विभाग की जमीन पर ट्रैक्टर से जमीन तैयार कर रहे थे। दो दिन पहले वहां ट्रैक्टर से खेती योग्य जमीन बनाई गई थी। इसी बात की सूचना पर वन विभाग की टीम ट्रैक्टर जब्त करने पहुंची थी।
ये भी पढ़ें: पुलिस से बचने हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा Rape का आरोपी: काफी देर तक किया हाई वोल्टेज ड्रामा, खेत जा रही महिला के साथ की थी दरिंदगी
ट्रैक्टर अपने कब्जे में लेकर शाम के समय वन विभाग की टीम जब रेंज ऑफिस पहुंच रही थी उसी समय लगभग 10 से ज्यादा अतिक्रमणकरियों ने पत्थर और लाठी डंडे से वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। वन विभाग के अधिकारी इस घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज करवाने खालवा थाने पहुंचे है।
वन विभाग के डीएसओ राकेश डामोर ने बताया कि अतिक्रमणकारियों में महिलाएं भी थी। जिन्होंने वन विभाग की टीम पर हमला बोला और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। आरोपियों की पहचान हो गई है, पुलिस में मामला दर्ज करवाने के बाद इन पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें