इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) आज खंडवा जिले की ग्राम पंचायत सुन्दरदेव के सुहागी गांव पहुंचे। और मकान जल जाने के कारण पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें मकान बनवाकर देने का भरोसा दिया। साथ ही तात्कालिक मदद के रूप में अपनी ओर से प्रत्येक परिवार को खाना बनाने के बर्तन, 20 बल्ली और 50 बांस देने की घोषणा की।
दरअसल, सुहागी गांव में कल अचानक आग लग जाने से लगभग 18 मकान जलकर खाक हो गए थे। आज मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने आदिवासियों के जले हुए मकानों को देखकर द्रवित हो उठे। मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से 2-2 गद्दे, 2-2 रजाई, गेहूं और चावल और पहनने के कपड़े उपलब्ध कराए गए। इस दौरान मंत्री शाह ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
लोकायुक्त की कार्रवाई: पंचायत सचिव रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, हितग्राही से मांगी थी 2 हजार घूस
पीएम आवास देने की घोषणा
मंत्री शाह ने पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसका कार्य 15 दिन के अंदर शुरू किया जाएगा। विजय शाह ने कहा कि कल जब यह घटना सुनी तो मन बेचैन हो गया। कल बहुत कोशिश की, लेकिन विधानसभा थी, रात भर मैं सो नहीं पाया और तीन बजे रात यहां आने के लिए निकल गया। आज अपनी बहनों को दिलासा देने आया हूं। खाली हाथ नहीं आया हूं, उन्हें यह बताने आया हूं कि मध्यप्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक