इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने निकले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) आज खंडवा जिले के पंधाना पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनको जीत के मंत्र दिए। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि टिकट जिसे भी मिले, आप सब लोग मिलकर पार्टी के लिए काम करें और पार्टी को जीत दिलाए। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा भी पूर्व मुख्यमंत्री को सुनाई।

सड़क हादसे में सरपंच की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, इधर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की गई जान

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे दौरे से बीजेपी बौखला गई है। चुनाव आते-आत कपड़े भी फंडेगी और बाल भी खुजलाएगी। उन्हें पता चल गया कि इस बार उनका पत्ता साफ होने वाला है। वही कांग्रेस समेत 19 दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महिला राष्ट्रपति का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि सदन के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी के हाथों होना चाहिए।

सरपंच ने किया दुष्कर्म: जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म भरवाने गई थी महिला, तभी बनाया हवस का शिकार

VIDEO: पिता ने डांटा तो नाराज होकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया बेटा, फिर जो हुआ..

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus