इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और राजपुर विधायक (Rajpur MLA) बाला बच्चन (Bala Bachchan) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, तो आप और हम क्या हैं? भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पाप का घड़ा फुटेगा। बीजेपी ने जो भ्रष्टाचार किया है, उसका हिसाब देना होगा।

दरअसल, एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री बाला बच्चन दो दिन के खंडवा (Khandwa) जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar) पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर, ममलेश्वर के दर्शन किए। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बाला बच्चन ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं।

MP में GST चोरी रोकने उपभोक्ताओं की मदद लेगी सरकार: कंज्यूमर को इन चार श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार, नए सिरे से शुरू की जा रही योजना

बाला बच्चन ने कहा कि भाजपा सरकार भगवान को भी नहीं छोड़ रही है। तो आप और हम क्या हैं। इनके भ्रष्टाचार का पुलिंदा खुलेगा और इनके पाप का घड़ा फुटेगा आप देखते जाइए। कमलनाथ (Kamal Nath) की सरकार के समय महाकाल लोक (Mahakal Lok) की राशि बढ़ाकर 300 करोड़ की गई। इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वहां मूर्तियां कैसे लगाई है. थोड़ी सी हवा चलने पर मूर्तियां गिर जाना साफ दिख रहा है, वह कैसा काम हुआ है। आने वाले समय में इनको इसका हिसाब देना होगा।

एमपी कांग्रेस का हारी हुई सीटों पर मेगा प्लान: बूथ कमेटी करेगी तैयार, बीजेपी पन्ना प्रभारी की तर्ज पर ‘सुपर 66’ पन्ना सैनिक की भी करेगी नियुक्ति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus