इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के सिहाड़ा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का अनोखा खेल सामने आया है. भ्रष्टाचार के लिए ऐसे नायाब तरीके इजाद किए जो योजना बनाने और क्रियान्वित करने वालों के कान खड़े कर दे. मनरेगा योजना में लगभग 5 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है. ग्राम पंचायत सिहाड़ा में फर्जी और समानांतर जॉब कार्ड बनाकर लाखों रुपए की मजदूरी के भुगतान का फर्जीवाड़ा किया गया. जॉब कार्ड में भी हिंदू परिवारों में मुस्लिम सदस्य और मुस्लिम परिवारों में हिंदू सदस्य जोड़े गए. उनके नाम पर मजदूरी दिखाई गई और पैसा निकाला गया.

खास बात यह है कि जॉब कार्ड से संलग्न जो खाते खोले गए वह भी इंडियन पोस्टल बैंक, फिनो बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक जैसी माइक्रो फाइनेंस और एप्लीकेशन बेस बैंकों में खोले गए. कुछ खातेदार तो विदेशों में रह रहे हैं उनके नाम पर भी जॉब कार्ड में मजदूरी दर्शाई गई और उनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया. पूरे मामले की जांच 2 महीने से चल रही है, लेकिन अभी तक मुकाम पर नहीं पहुंची.

खौफनाक वारदात: ससुराल में साली को छेड़ने पर दामाद की हत्या, 4 महीने बाद मिला कंकाल, साली को आधी घरवाली समझने वाले रहें सावधान!

आपने एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, फिनो बैंक जैसी बैंकों के नाम कभी कभार ही सुने होंगे. ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने जॉब कार्ड धारी परिवार के समानांतर दूसरा फर्जी जॉब कार्ड बनाया और उसमें 1, 2 नए नाम जोड़ दिए. इन्हीं नामों के आधार पर इन्होंने इस तरह की माइक्रो फाइनेंस और पेमेंट ट्रांसफर करने वाली बैंकों में मोबाइल सिम के माध्यम से खाता खोलें. इसके बाद इस समानांतर फर्जी जॉब कार्ड के सदस्यों को मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में मजदूरी करना बताया और मजदूरी की राशि इन खातों में ट्रांसफर की. मजदूरी करने वाले कुछ लोग तो विदेशों में भी रहते हैं. जबकि मूल ओरिजिनल कार्ड जॉब कार्ड धारी को इस बात का पता ही नहीं चला. ऐसा लगभग 2018 से 2021 तक हुआ और करोड़ों रुपए के सरकारी धन का हेरफेर कर भारी भ्रष्टाचार किया. यह सब कुछ प्रारंभिक जांच में सामने आया है, फिलहाल जांच जारी है.

अब हम आपको हकीकत बताते हैं. जिस खेत में हम पहुंचे वहां पर किसान 3 साल से फसल पैदा कर रहा है. फिलहाल इसमें चुकंदर की खेती हो रही है. इसी जगह पर ग्राम पंचायत ने किसान के खेत में खेत तालाब बनाया और उसकी राशि निकाल ली गई. किसान को जब पता चला की तालाब बना ही नहीं और पैसे निकल गए तो उसने दो महीने पहले शिकायत की थी. किसान का कहना है कि खेत में फसल लगी है और कागज में मैं यहां मछली पालन भी कर रहा हूं.

पति, पत्नी और मां ने खाया जहर: LIVE VIDEO भी बनाया, पोर्न फिल्मों में काम करने वाली प्रेमिका पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

गांव के ही धीरज मालाकार ने बताया कि उसके घर के सामने सीमेंट रोड बना. साथ ही नाली निर्माण भी किया गया और उसमें उनको और उनकी पत्नी को मजदूरी करना दिखाया. जिस तारीख की मजदूरी दर्शाई गई उस समय उनकी पत्नी गर्भवती थी और वह अस्पताल में था. लगभग डेढ़ लाख रुपए की मजदूरी का भुगतान हो गया. किसे हुआ पता नहीं चला. यही हाल सोहनलाल का भी है. उनका कहना है कि उनके मूल जॉब कार्ड में से भैया भाभी को अलग कर दिया और उसे स्वयं को अलग करते हुए दो अलग-अलग समानांतर फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए. इनमें फर्जी मजदूरी दर्शाई गई और पैसा भी निकाल लिया.

ऐसे ही एक बुजुर्ग महिला बसु बाई भी है. जिनके पति लकवा पीड़ित है. इनके घर में शौचालय बनाया गया और 12 हजार रु निकाल लिए गए. हकीकत में शौचालय में सिर्फ तीन दीवाल अधूरी बनी है. जिसमें शौचालय की शीट भी नहीं लगाई गई. वह और उनके पति आज भी शौच के लिए बाहर जाते हैं. बसु भाई उम्रदराज महिला है इनके नाम पर भी कई निर्माण कार्य में मजदूरी दर्शाई गई.

ऐसे एक नहीं फर्जीवाड़े के अनेक उदाहरण यहां के ग्रामीण बता रहे हैं. इस ग्राम पंचायत में मनरेगा सहित अन्य सरकारी योजनाओं में ऐसे फर्जी निर्माण कार्य पेपर पर दर्शाए जो हकीकत में बने ही नहीं. इन्हीं फर्जी कामों में इन्होंने फर्जी जॉब कार्ड का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपए की मजदूरी की हेराफेरी की. कमीशन पर लोगों के खाते इस्तेमाल किए गए है.

ग्राम पंचायत ने किसानों को उनके खेत में तालाब बनाने, खाद के लिए नाडेफ बनाने, मेड बंधान जैसी अनेक योजनाओं के सब्जबाग दिखाए गए. कुछ किसानों को तो उनके खेत में तालाब बनने पर मछली पालन करने और उसेसे खूब पैसा कमाने के सपने दिखाए गए. आज यह सपने सपने ही रह गए.

बड़ी खबर: 30 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया SDM का रीडर, जमीन गड़बड़ी मामले में कार्रवाई करने के लिए मांगी थी घूस

अब इस पूरे मामले की जांच की बात आधिकारी भी कर रहे हैं. जिला पंचायत खंडवा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि करीब तीन करोड़ रूपए की मजदूरी खाते में डाली गई है. शिकायत मिलने के बाद जॉब कार्डो की जांच भी की गई शुरुआत में कुछ जॉब कार्ड बनाने में फर्जी खेल हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. इन्हीं जॉब कार्डो में विभिन्न योजनाओं में निर्माण कार्य करवा कर मजदूरी का भुगतान किया गया. उनका कहना है कि प्रारंभिक तौर पर 12 में से आठ निर्माण कार्य के बारे में जानकारी मिली है. जिसमें वसूली के आदेश हुए हैं. गांव में बनाए गए फर्जी जॉब कार्ड और उनमें डाली गई मजदूरी के भुगतान की डिटेल जांच की जा रही है. कहीं जगह काम दिखाए गए हैं लेकिन वहां काम नहीं है इन सब विषयों की जांच की जा रही है.

खंडवा की सिहाड़ा पंचायत की गूंज अब भोपाल तक हो रही है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह इस पंचायत के भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश की सरकार को विधानसभा में घेर रहे हैं. खंडवा के अधिकारी इसकी जांच की बात कह रहे हैं, लेकिन करोड़ों रुपए का इतना बड़ा भ्रष्टाचार का खेल 3 सालों में हो गया और अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus