इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा पुलिस ने तीन ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर सीधे-साधे लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से रेलवे के अधिकारियों की सील, लैपटॉप, मोबाइल और नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि तीन लोगों का गैंग है, जो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठग लिया करते थे. इन शातिर ठगों ने खंडवा के एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर करीब आठ लाख रुपये ठग लिए थे. भोपाल क्राइम ब्रांच ने इन तीन में से दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रेलवे में टिकट परीक्षक (टीटी) की नौकरी लगाने के नाम पर खंडवा के आतिश गोगले से आठ लाख रुपये ठगने वाले भोपाल के नीरज नेलशन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेलवे अधिकारी बनकर नीरज ने अपने साथी संदीप और उसकी पत्नी पारूलदास के साथ मिलकर आतिश को ठगा था. नीरज ने भोपाल, बुरहानुपर और खंडवा के युवकों से करीब 22 लाख रुपये की ठगी की. करीब एक साल चार माह बाद नीरज नेलशन बैथे कोतवाली पुलिस के हाथ लगा है. नीरज बैथे भोपाल का निवासी है. पुलिस पूछताछ कर उसके बैंक खातों की जानकारी निकाल रही है. उसके पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद फरियादी आतिश भी कोतवाली थाने पहुंचा. यहां पुलिस ने आतिश के बयान दर्ज किए है. इसके साथ ही आरोपी नीरज से भी पूछताछ की.
लापरवाही पड़ी भारी: कलेक्टर ने SDM को हटाया, जाति प्रमाण पत्र बनाने में बरती थी लापरवाही
आतिश से इंदौर निवासी आरोपी संदीप दीपकदास और उसकी पत्नी पारूलदास और नीरज बैथे ने 2020 से 2021 तक करीब आठ लाख रुपए टिकट परीक्षक की नौकरी के नाम पर ठगे थे. इसके बाद आरोपी ने उसे टिकट परीक्षक का आई कार्ड बनाकर दिया. आरोपी ने बाकायदा नकली नियुक्ति पत्र इंडियन रेलवे की सील लगाकर दिए और कहा कि आपकी नौकरी लग गई है. आपको कोरोना के बाद ज्वाइन कर लेना. नियुक्ति पत्र पर संदेह होने के बाद जब आतिश को इस बात का आभास हुआ कि तीनों लोगों ने उसके साथ मिलकर ठगी की है, तब आतिश ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि नीरज बैथे, संदीप और उसकी पत्नी पारुलदास पर 19 दिसंबर 2021 में धारा 420 का केस दर्ज हुआ था. इस मामले में संदीप और उसकी पत्नी पारुलदास को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन नीरज हाथ नहीं आया था. नीरज को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. पूछताछ में उसने ठगी करने का जुर्म कबूल किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक