इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज खंडवा प्रवास पर पहुंचे। सेंट्रल स्कूल पर बनाए गए हेलीपैड पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, वनमंत्री विजय शाह और जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने उनकी अगवानी की। इसके बाद राज्यपाल जिला अस्पताल पहुंचकर थैलीसीमिया डे केयर वार्ड और अस्पताल परिसर में लगने वाले स्क्रीनिंग शिविर का निरीक्षण किया।
वहीं इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सिकलसेल बीमारी को लेकर कहा कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है, जो ज्यादातर जनजातीय समुदाय के लोगों को होती है। राज्यपाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री ने 15 भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर ‘मध्यप्रदेश सिकल सेल मिशन’ अभियान को लांच किया था। इसमें अलीराजपुर और झाबुआ जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया था। जिसका कार्य वहां चल रहा है। स्कैनिंग भी हो रही है। जांच भी चल रही है. अब सेकंड फेस में बचे हुए ट्राइबल एरिया छिंदवाड़ा, खंडवा और उमरिया में भी जांच की जाएंगी।
प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर जल्द ही डाक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा। नई भर्तियां जल्द की जाएगी, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ मिल सके। वहीं दुनिया भर में तेजी से पैर पसार रहा मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी से सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही प्रदेश में एंबुलेंस व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले 1400 से एंबुलेंस हुआ करती थी, जिसे बढ़ाकर हमने 2,000 कर दिया है। अब हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक