इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां सुरगांव बांजरी में ट्रेन से गिरने से शादी कर लौट रहे दूल्हे की मौत हो गई. शादी होने के बाद जलगांव से इटारसी जा रही बारात की खुशियां अचानक मातम में बदल गई. दुल्हन लेकर घर लौट रहे दूल्हे की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई.

बताया जा रहा हैकि सुरगांव बंजारी से जब ट्रेन इटारसी पहुंची तो डेढ़ घंटे बाद पता चला कि दूल्हा ट्रेन से गिर गया. हालांकि ट्रेन में दुल्हन सहित युवक का पूरा परिवार मौजूद था. घटना की जानकारी लगते ही परिजन सुरगांव बंजारी पहुंचे और कोट-पैंट पहने हुए युवक की शिनाख्त की.

Kathua Terrorist Attack: आज छिंदवाड़ा पहुंचेगा शहीद कबीर दास का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

दरअसल, राकेश का विवाह पचोरा की लड़की से हुआ था. कुछ लोग खंडवा भी उतरे थे. जब ट्रेन खंडवा से निकली तो आशंका है कि राकेश गेट के पास आया होगा. इस दौरान चलती ट्रेन से सुरगांव बंजारी के पास गिर गया.

सुबह ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही परिजन आते ही राकेश की शिनाख्त हुई. जिला अस्पताल में पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

कांस्टेबल ने रची खुद के अपहरण की साजिश: पत्नी को फोन कर मांगी 40 लाख की फिरौती, मामला खुला तो पुलिस के उड़े होश  

ट्रेन के टॉयलेट की तरफ निकला था दूल्हा

परिजनों ने बताया कि ट्रेन इटारसी पहुंची तो हमने ने राकेश को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने इटारसी जीआरपी में ट्रेन से गिरने की सूचना दी. वह शौच का कहकर सीट से टॉयलेट की ओर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m