इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मानसून की दस्तक के साथ ही महंगाई ने भी अपनी दस्तक दे दी है. बारिश से उमस तो कम ही गई है, लेकिन जानता की जेब भारी हो गया है. शहर में टमाटर और हरा धनिया के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. हरा धनिया 200 रुपए प्रति किलो, टमाटर 80 रुपए प्रति किलो तो हरी मिर्च 120 रुपए किलो तक पहुंच गई है. जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ता दिखाई दे रहा है.

मंडी के व्यापारियों की मानें तो भीषण गर्मी के कारण हरा धनिया और टमाटर को काफी नुकसान हुआ और ये खेत में खराब हो गए हैं. जिसके कारण टमाटर नासिक और कोटा से मंडी में आ रहा है. खंडवा मंडी में थोक में टमाटर की 20 किलो की कैरेट 900 तो 25 किलो की कैरेट 1200 रुपए तक बिक रही है. वही हरा धनिया 160 प्रति किलो बिक रहा है.

मंडी से आप थोक में टमाटर लेते हैं तो आपको यह 45 से 50 रुपए किलो तक मिलेगा. लेकिन थोक से बाजार में आते-आते टमाटर 60 से 80 रुपए किलो और हरा धनिया 200 रुपए किलो तक मिल रहा है. सब्जियों में लौकी 40 से 50 रुपये किलो और शहर की विभिन्न गलियों में 60 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है. बाकी सब्जियों के भी यह हाल हैं.

यही वजह है कि सब्जियों में इन दिनों महंगाई का तड़का लगा है. जिससे न केवल आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है, बल्कि किचन का स्वाद भी खबर हो रहा है. मार्केट में चिल्लर में सब्जी खरीदने आ रहे हैं लोगों का कहना है कि सब्जियों की महंगाई से घर का पूरा स्वाद बिगड़ गया है. पहले जहां 5 किलो टमाटर घर ले जाते थे अब आधा यह फिर एक किलो में ही संतुष्ट होना पड़ रहा है. हरा धनिया तो सब्जी के स्वाद से ही दूर होता जा रहा है. क्योंकि किसके रेट 200 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.

एक सप्ताह में सब्जियों के दामों में काफी तेजी आई है. हरा धनिया फुटकर में 180 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है. टमाटर दो दिन पहले 80 तो आज 60 रुपये किलो बिका है. जनता पर महंगाई की मार हम इसलिए बोल रहे हैं कि हरी सब्जी ही नहीं मसाले और ड्राईफ्रूट और दल भी आम आदमी के बजट से बाहर हो रहे हैं.

हरा धनिया -100-120 रुपये, टमाटर-180-200 रुपये, हरी मिर्च 80 से 100-160-180
लौकी – 30- 40, 50-60
प्याज- 20-30, 40-50
आलू- 20-30, 40-45-50
शिमला मिर्च- 45-50, 100-120

आम आदमी महंगाई के बोझ से परेशान है. बढ़ती महंगाई से मानों किचन का स्वाद ही बिगड़ दिया है. पहले टमाटर और अब हरा धनिया के साथ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. मसाले और ड्राईफ्रूट और दल भी आम आदमी के बजट से बाहर हो चुकी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m