इमरान खान, खंडवा। नीट की परीक्षा पास करने वाले मेरिट सूची के अभ्यर्थियों की पहली पसंद खंडवा मेडिकल कॉलेज (Khandwa Medical College) बना है। प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में अलॉट सीट को छोड़कर 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपडेट में खंडवा मेडिकल कॉलेज को चुना है। स्टेट कोटे की सभी 102 सीटों पर अभ्यर्थी रिपोर्टिंग भी कर चुके है। वहीं ऑल इंडिया कोटे की 18 सीटों में से 15 सीटे भर चुकी है।
मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। पहले राउंड के बाद 1 मार्च से दूसरा राउंड आरंभ हुआ था। नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज में कुल 120 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की गई। जिसमें स्टेट कोटे की 102 सीट और ऑल इंडिया कोटे की 18 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हुई। प्रवेश में सबसे बड़ी बात ये रही कि स्टेट कोटे में जिन अभ्यर्थियों को खंडवा मेडिकल कॉलेज अलॉट हुआ था, वो तो आए ही, साथ ही जिन अभ्यर्थियों को प्रदेश के अन्य कॉलेज अलॉट हुए थे, उन्होंने भी अपडेट ऑप्शन में खंडवा मेडिकल कॉलेज को ही चुना। यहां छिंदवाड़ा, दतिया, शिवपुरी, शहडोल, सहित प्रदेश के अन्य जिलों से अभ्यर्थियों ने खंडवा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है।
खंडवा मेडिकल कॉलेज के डीन अनंत पवार ने बताया कि ये हमारे लिए खुशी की बात है। पिछले दो साल के रिजल्ट प्रदेश में सबसे अच्छे रहे हैं। खंडवा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज से आगे रहे। हमारे यह फर्स्ट राउंड में 93 कैंडिडेट अलॉट हुए थे, जिसमें सभी ने रिपोर्ट किया है। अभी 89 एडमिशन कंप्लीट हो चुके हैं। 4 एडमिशन आज हो जाएंगे। कोशिश है कि हमारा अकादमी अच्छी रहे, फैकल्टी भी यह कोशिश कर रहे हैं। जो 2018 की बैच के रिजल्ट अच्छे आए थे।
MP में मानसून की धीमी रफ्तार: ज्यादातर जिलों में शुष्क रहेगा मौसम, बारिश थमने से बढ़ी उमस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक