इमरान खान, खंडवा। कोलकाता NIA की टीम ने मध्य प्रदेश के खंडवा शहर के मोघट थाना क्षेत्र के खान शाहवाली क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है। टीम अब्दुल रकीब कुरैशी नामक व्यक्ति के घर में सर्चिंग कर रही है। रकीब पर सिमी और ISIS से जुड़े होने का संदेह है। NIA की दबिश देने की पुष्टि एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने की है।
दरअसल, आतंक संगठन सिमी के सदस्य रहे रकीब कुरैशी के घर कोलकाता NIA के दो अधिकारी कोतवाली और मोघट पुलिस की टीम के साथ खानशाहवाली कॉलोनी में रकीब कुरैशी के घर पहुंचे और रकीब के कमरे में दो घंटे तक सर्चिंग की। NIA के अधिकारियों ने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की। परिवार से रकीब के कमरे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रकीब का कमरा पहली मंजिल पर है। इसके बाद अधिकारियों ने उसके कमरे में पहुंचकर सर्चिंग की। करीब दो घंटे तक कमरे को छाना। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम चौकस नजर आई। पुलिस ने चारों तरफ से रकीब के घर को कवर कर रखा था।
वहीं कार्रवाई को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। बता दें कि जांच एजेंसी ने जनवरी में रकीब को खंडवा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे कोलकाता ले गए थे। उसके आइएसआइएस से संबंध की आशंका भी जताई गई थी। पूछताछ में यह पता चला था कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। इन सभी मामलों की जांच के लिए जांच एजेंसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है।
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता एनआईए की टीम आज खंडवा आई है, उनके द्वारा पुलिस की मांग की थी, जो उपलब्ध कराया गया है। मोघट थाना क्षेत्रों में उन्होंने कार्रवाई की है। जनवरी में खंडवा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, उसके बाद से एनआईए की टीम लगातार जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक