इमरान खान, खंडवा। आज देशभर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम है. इसे लेकर लोगों काफी उत्साह हैं. इसी मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अनोखी शादी देखने को मिली है. जहां दूल्हा भगवान राम बना और दुल्हन माता सीता बनी. इस अनोखी शादी में हजारों की लोग शामिल हुए.
जिले के ग्राम बावड़ियां काजी में दूल्हे को राम और दुल्हन को सीता के स्वरूप में सजाकर बड़े धूम धाम से बारात निकाली गई. बारात में सभी ग्रामीणजन मौजूद रहे. ढोल-नगाड़ों की थाप पर बाराती झूमते गाते नजर आए. राम-सीता की जोड़ी को एक साथ देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं था. भक्ति का ऐसा माहौल था, मानों हर कोई राम-सीता का दीदार करने के लिए ललायित थे.
माता-बहनें भी खुद को इस भक्ति भाव में झूमने से नहीं रोक पाई और भजनों पर झूमते गाते बड़ी धूमधाम से बारात में सम्मिलित हुए. गौरतलब है कि राम मंदिर में रामलला कुछ ही देर में विराजमान होंगे. जिसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. गांव शहर में भक्तिमय माहौल है.
राममय में डूबा दतिया: रामधुन गाते हुए जगह-जगह महिला-पुरुषों की निकली टोलियां, देखें Video
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक