इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के गुडी वनक्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए आज फॉरेस्ट का अमला जंगल क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान फाॅरेस्ट अफसरों के साथ पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ 400 जवानों का फोर्स मौजूद रहा. यह कार्रवाई नाहरमाल सेक्टर के जंगल क्षेत्र में की गई. खेत बन चुके जंगल में जेसीबी मशीनों से खंतियां और गड्‌ढे खोदे जा रहे है. वहीं माफिया की बोई गई फसल को ट्रैक्टरों से रौंदा गया.

जिले में करीब 10 हजार एकड़ वनक्षेत्र पर माफिया का कब्जा है. सबसे ज्यादा अतिक्रमण नाहरमाल और हीरापुर में किया गया है. जहां दो साल पहले 5 हजार एकड़ के जंगल को खेत बना दिया गया है. माफिया ने इस साल सोयाबीन और मक्का की फसल बोई है. जिस पर आज कार्रवाई करते हुए वन अमले की टीम ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से बोई गई फसल को नष्ट कर दिया और जमीन को कब्जे से मुक्त कराया. जिले से लगे खरगोन, बड़वानी और सेंधवा के कुछ माफिया ने जंगल की कटाई कर खेती के उद्देश्य से वहां कब्जा किया था.

कार्रवाई के दौरान वन, राजस्व और पुलिस के आला- अधिकारी मौजूद रहे. माफिया से सख्ती से निपटने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स ले जाया गया. हालांकि, कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी भी सामने नहीं आए. ग्रामीणों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए ट्रैक्टर उपलब्ध कराए. कार्रवाई के दौरान डीएफओ राकेश डामोर, एसडीएम बजरंग बहादुर, फाॅरेस्ट एसडीओ संदीप वास्कले उपस्थित रहे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m