इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी से लाखों रुपए की उठाईगिरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी को देखकर फरियादी भी हैरान हो गया, क्योंकि पैसे चुराने वाला और कोई नहीं, बल्कि उसका दोस्त ही निकला। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
दरअसल, पदमनगर थाना में फरियादी आदेश गौर ने उठाईगिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि इंदौर रोड के पार्किंग में खड़ी स्कूटी की डिग्गी से कोई अज्ञात 5 लाख 85 हजार रुपये चुरा कर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम पिता प्रमोद को धर दबोचा।
एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में युवती से रेपः दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फरियादी के दोस्त करन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल 5 लाख 85 हजार रुपये 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी बैखोफ होकर स्कूटी से पैसों से भरा बैग लेकर अन्य स्कूटी पर सवार होकर रफूचक्कर होते दिखाई दे रहा है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बारातियों से भरी पिकअप पलटी, मची चीख-पुकार, महिला की मौत, 30 घायल अस्पताल में भर्ती
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक