इमरान खान, खंडवा। भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) का बड़ा बयान सामने आया हैं। दमोह के स्कूल में हिजाब मामले (Damoh School Hijab Case) पर कहा कि हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता, जो हमारे स्कूल यूनिफॉर्म (School Uniform) है, वहीं सर्वमान्य होंगे। कोई धर्म विशेष की पहचान यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता।

दरअसल, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर खंडवा (Khandwa) पहुंची थीं। जहां उन्होंने बहनों को लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के प्रमाण पत्र बांटे। मंत्री ने लाडली बहन को तिलक, पुष्प माला पहनकर, आरती उतारकर मिठाई खिलाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान मंत्री ठाकुर ने कहा बहनों आप सभी की चिंता आपका भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और भाजपा सरकार कर रही है।

बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर मंत्री उषा ठाकुर बोली: जिस CM का 20 वर्ष में 20 ग्राम वजन नहीं बढ़ा, ऐसे संवेदनशील सीएम ही हम सबका नेतृत्व करेंगे

खंडवा में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने दमोह स्कूल में हिजाब मामले को लेकर कहा कि सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के संज्ञान में पूरा विषय है। इसको लेकर सख्त निर्देश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता, जो हमारे स्कूल यूनिफॉर्म है वहीं सर्वमान्य होंगे। कोई धर्म विशेष की पहचान यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता।

MP के स्कूल में हिजाब का मामला:  कट्टर हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह ने  हिजाब को बताया “समाज के लिए बदचलन”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus