इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि धर्म और संस्कार की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो। उन्होंने कहा कि हिंदू माता-बहनों को भी अपने बच्चों को धार्मिक संस्कार इसी कट्टरता के साथ देना चाहिए।

दरअसल, खंडवा जिले के गांव रोहिणी में गो पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मंत्री उषा ठाकुर भी शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, बच्चों को धार्मिक संस्कार दृढ़ता से, कट्टरता से देना यह माता-बहनों की जिम्मेदारी है और यदि संस्कारों की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो। मुसलमान तय समय पर टोपी उठाकर नमाज करने पहुंच जाते हैं, जबकि हिंदुओं को मंदिर बनाने का तो शौक है, लेकिन मंदिर जाने का शौक नहीं। संस्कारों के मामले में मुसलमानों को आदर्श बनाना चाहिए।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री उषा ठाकुर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, कट्टरता जोड़कर इसे गलत सन्दर्भ में ले जा रहे हैं, जबकि ये मुसलमानों का अनुशासन हैं। मैं इतना कहना चाह रही हूं कि उनसे प्रेरणा पाकर हर मत पंथ के लोग अनुशासित हो जाएं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus