इमरान खान, खंडवा। कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने आदिवासी बटालियन बनाने की मांग की है. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक प्रस्ताव देने जा रहे हैं. जिसमें हमने मध्य प्रदेश में विलुप्त होती सहरिया, बैगा और भारिया जनजातीय को मुख्य धारा से जोड़ेंगे. हमने इसके लिए एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे. प्रस्ताव में एक बटालियन बनाई जाए, जैसे सिख बटालियन बनी हुई है. जिसके माध्यम से विलुप्त होती जनजाति को रोजगार और मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा.
नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 3 किलो चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बिहार से इंदौर जा रहे थे आरोपी
कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कहा कि आने वाले समय में आदिवासी बटालियन बनाई जाएगी. जैसे अन्य बटालियन में बनी है. उन्होंने इस दौरान सिख बटालियन का भी जिक्र किए. उन्होने कहा कि वैसे ही आदिवासी बटालियन का गठन किया जाएगा. आदिवासियों की 46 जातियां हैं. उसमें से तीन जातियां सहरिया ,बैगा और भारिया ऐसी जनजातीय हैं, जो विलुप्त होती जा रही है. उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ रुपए दिया है. उसके लिए हम अलग से विस्तार से आपको बताएंगे कि हम उनके लिए क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की बटालियन बने, उसके लिए भी हमने प्रस्ताव मुख्यमंत्री को देने जा रहे हैं.
आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का दिखा अद्भुत नजारा, तस्वीरें देख आपको भी नहीं होगा यकीन…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक