इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में 16 साल के लड़के की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने किशोर के सिर और छाती में सब्बल और डंडों से बेदम मारा। घटना के के चार दिन बाद इंदौर में इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई है। इधर मौत की खबर से पालसी गांव में तनाव का माहौल है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। 

सराफा कारोबारी से लूट का मामला: तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवर समेत देसी कट्टा और कारतूस बरामद 

मिली जानकारी के अनुसार मारपीट का आरोप गांव के शंकर गुर्जर और उसके दो दामाद पर है। धनगांव थाने की पुलिस ने तीनों का हिरासत में ले लिया है। किशोर का शव आज शाम तक इंदौर से उसके गांव पलासी पहुंचेगा। 

प्राइवेट अस्पताल की मनमानी: मरीज से परिजनों को तीन दिनों तक नहीं दिया मिलने, अस्पताल प्रबंधन पर लगा युवक की मौत का आरोप

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि 16 जून ग्राम पलासी में गुर्जर समाज के दो परिवारों के बीच में विवाद हो गया था। इसमें एक पक्ष की ओर से तीन लोग घायल हुए थे। जिसमे थाना धनगांव में अपराध दर्ज किया गया था। इस घटना में एक नाबालिग अंकित जो बीच बचाव करने आया था उसके सिर पर चोट लगने के कारण इंदौर रेफर किया गया था। सोमवार शाम में उसकी मौत हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम में तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m