इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बाइक से खेत जाती हुई नजर आ रही हैं और आदिवासी किसान परिवार को ढांढस दे रही हैं। दरअसल, एक आदिवासी किसान की फसल जलकर राख हो गई, जिसका निरीक्षण करने विधाायक पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि पंधाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बामंदा कांकारियां में एक आदिवासी किसान के एक खेत में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से किसान के पांच एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक छाया मोरे बाइक से जंगल के रास्ते पीड़ित आदिवासी किसान के खेत पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार के नवसीबाई कालु से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

AI की हैरान करने वाली ठगी: मां-मां चीखती रही बेटी, आवाज सुनकर मां-बाप के उड़े होश, पेट्रोल पंप संचालक को लगा हजारों का चूना

World Sparrow Day Special: शिक्षिका ने बनाया बर्ड होम, 7 साल से गौरैया पक्षी संरक्षण के लिए कर रही कोशिश

विधायक ने संबंधित अधिकारियों को मौके से फोन लगाया और बात कर पीड़ित परिवार को तत्काल मुआजवा दिलाने के लिए कहा। जिसके बाद पीड़ित परिवार को 67 हजार 960 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित परिवार की महिला रो रही हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H