इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में इस समय पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज है. गांव की सरकार के लिए जोर-अजमाइश चल रही है. वोट के लिए गुणा भाग का दौर चल रहा है. वहीं खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण पटेल के पुत्र दीपक पटेल निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं. उनके विरोध में किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया.

5 जजों की बेंच में फंस सकता है पंचायत चुनाव: रिव्यु स्वीकार नहीं होने पर दाखिल की जाएगी क्यूरेटिव पिटीशन, चुनाव टलने के आसार, मंत्री ने कहा…

दरअसल, मांधाता के किल्लोद के वार्ड क्रमांक 3 से निर्विरोध एकमात्र नामांकन हुआ है. यहां से केवल विधायक पुत्र दीपक पटेल ने अपना नामांकन भरा है. उनके खिलाफ किसी और ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है. जिससे उनका जनपद सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया है. उनके निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित होने से समर्थकों में खुशी का माहौल है. समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इंजहार किया.

एमपी में टंकी पर चढ़ने की नौटंकी जारी, एफआईआर में नाम कटवाने चढ़ा टंकी पर, घंटों ड्रामा के बाद उतरा नीचे

बता दें कि निर्विरोध निर्वाचित दीपक पटेल मंधाता से बीजेपी विधायक नारायण पटेल के पुत्र हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक नारायण पटेल का क्षेत्र में काफी पकड़ है. यही एक वजह माना जा रहा है कि उनके पुत्र के खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है और वो निर्विरोध निर्वाचित चुन लिए गए.

इंदौर की बेटी का जलवा: दीप्ति ने जीता मिसेज स्टेट विनर का खिताब, सब इंजीनियर की पत्नी को मॉडल बनने की है चाहत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus