इमरान खान, खंडवा। जिले की पंधाना विधानसभा से बीजेपी विधायक राम दांगोरे का गुरुवार को अलग अंदाज देखने को मिला। खंडवा कलेक्टर परिसर में उनकी दरियादिली देखने को मिली। मुआवजा पीड़ित बुजुर्ग महिलाओं का दर्द सुनने विधायक खुद जमीन पर उनके साथ बैठ गए और न केवल मुआवजा पीड़ितों की समस्या सुनी, बल्कि उनको मुआवजा बढ़ाने का आश्वासन भी दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि इंदौर-इच्छापुर हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें दुल्हर गांव के दर्जनों मकान तोड़े गए हैं। लोगों का आरोप है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। जिसको लेकर ये लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। आज भी जब ये लोग कलेक्टर के इंतजार में परिसर में बैठे थे, तभी अचानक वहां पंधाना विधायक राम दांगोरे पहुंच गए। वहीं जब लोगों ने अपनी समस्या विधायक को बताई तो विधायक भी इनके साथ जमीन पर बैठ गए और तसल्ली से इनकी समस्या सुनी

मुआवजा बढ़वाने का दिया आश्वासन

बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने जमीन पर बैठकर उनकी समस्या सुनी और जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। जिनके घर तोड़े गए हैं, उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा। मैं इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों से बात कर निराकरण करवाऊंगा।

वन मंत्री ने जंगलों में तालाब बनाने के दिए निर्देश

इधर भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं, जानवर भी परेशान हैं। नौबत यहां तक आ गई कि पानी की तलाश में जानवर जंगलों से निकलकर रहवासी इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने जंगलों में तालाब बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि जानवरों के पीने के पानी के लिए लगातार वन विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं। जानवर रहवासी इलाकों में ना आए इसके लिए जगह- जगह पोखर खोद रहे हैं, गड्ढों में पानी भरा जा रहा है। जानवरों को पानी उपलब्ध हो उसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।

MP EXCLUSIVE: बैलेट पेपर से पंचायत और EVM से निकाय चुनाव होंगे, राज्य निर्वाचन आयुक्त बोले- कलेक्टर्स चुनाव के लिए तैयार हो जाएं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus