इमरान खान, खंडवा। चुनाव जीतने के बाद खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के घर जाकर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जो खंडवा जिले के रुके हुए कामों को प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। चाहे वह रेलवे के अधूरा काम हो, लोगों के घरों तक साफ पीने का पानी पहुंचाने का काम हो या फिर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने काम हो। साथ ही जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मंदिर में परिसर में गोवंश का सिर फेंकने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस, 4 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनाना तो दूर की बात है। पहले ये इनका गठबंधन संभाले, एक हो जाए। यही इनके लिए बड़ी बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक फैसले हुए हैं। इसलिए ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही तीसरे कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले देश की जनता को देखने को मिलेंगे। गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी ने ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा था, जब कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल पर दांव खेला था। ज्ञानेश्वर पाटिल ने 269971 वोटों से नरेंद्र पटेल को हराया था।

Amarwara Assembly By Election: अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए BJP ने की प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति, इन्हें दी जिम्मेदारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m