इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगरेप मामले में आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दरअसल, ओंकारेश्वर में माता-पिता के साथ नर्मदा परिक्रमा पर निकली महिला के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी कंडक्टर फरार हो गया था।

मांधता थाना पुलिस के मानें तो 8 जून 2023 को रतलाम निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने माता-पिता और गांव के अन्य लोगों के साथ नर्मदा परिक्रमा के लिए बस से निकले थे। 20 मार्च 2023 को वो ओंकारेश्वर पहुंचे थे। वह अपने परिजन और गांव वालों के साथ पुराना बस स्टैंड ओंकारेश्वर पर खाना खाकर सो रहे थे। रात के समय पीड़िता बस में रखा सामान लेने के लिए गई। तब बस के चालक चरणसिंह और कंडेक्टर जीतू उर्फ जितेंद्र चंद्रवंशी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।

OMG! विवाहिता को छत से दिया धक्का, मौत से पहले महिला का Video आया सामने, कहा…

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 376 (2), 506 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आरोपियों की तलाश करने पर चरणसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। लेकिन दूसरा आरोपी जीतू फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अनोखसिंह सिन्दिया ने टीम गठित की, टीम ने रतलाम जिले के आलोट से आरोपी को धर दबोचा है।

2 भाइयों ने की खुदकुशी: ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, ये है पूरा मामला

इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर फरार वारंटी को लेकर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इन्हें ढूंढने के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है। इसी को लेकर करीब एक साल से फरार ओंकारेश्वर में गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H