खंडवा में मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा अखिल भारतीय दादा माखनलाल चतुर्वेदी उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन माणिक वाचनालय पर किया गया। जिसमें अलग-अलग जिलों से पधारे पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह में राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में न्यूज 24 एमपी-सीजी व lalluram.com’ के रिपोर्टर इमरान खान को भी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया है। उनको माखनलाल चतुर्वेदी उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया।

नकली रेमडेसिविर मामले में आरोपी सरबजीत सिंह ने वकील को पीटा: न्यायालय परिसर में बेटे के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम, केस दर्ज

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना काफी कठिन हो गया है। पत्रकारों पर दबाव बनाया जा रहा है। फिर भी पत्रकार अपनी जिम्मेदारी बड़ी ही ईमानदारी निभा रहे हैं। ऐसे पत्रकारों को सम्मान करना काफी खुशी की बात होती है।

MP Breaking News: सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग, 30 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

श्याम शुक्ला ने कहा, दादा माखनलाल चतुर्वेदी स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे नायक थे, जिन्होंने मन, वचन और कर्म से अपना जीवन जिया। नई पीढ़ी को दादा माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी कविता पुष्प की अभिलाषा आज के दौर में और भी प्रासंगिक हो जाती है। सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे, खंडवा जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला समेत मध्य प्रदेश मीडिया संघ के कई पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus