इमरान खान, खंडवा। पवित्र श्रावण माह की शुरूआत होने के पहले खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Omkareshwar Jyotirlinga Temple) के गर्भगृह में चांदी का द्वार लगाया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के शिवभक्त अजय रस्तोगी ने मंदिर में 40 किलो चांदी भेंट की है। इसमें 30 किलो चांदी का द्वार और 10 किलो चांदी का मां पार्वती को हार अर्पित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शिवभक्त अजय रस्तोगी ने मंगलवार की रात ओंकारेश्वर पहुंचे थे। बुधवार को चांदी का द्वार और हार मंदिर को भेंट किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा के बाद मंदिर ट्रस्टियों और एसडीएम की मौजूदगी में चांदी का द्वार लगाया गया है।
बता दें कि भगवान शिव से जुड़े 12 ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का चौथा स्थान आता है. यहां भगवान शिव नर्मदा नदी के तट पर ॐ आकार के पर्वत पर विराजमान हैं। हिंदू धर्म में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को लेकर कई मान्यताएं हैं, जिसमें सबसे बड़ी मान्यता ये है कि भगवान भोलेनाथ तीनों लोक का भ्रमण करके प्रतिदिन इसी मंदिर में रात को सोने के लिए आते हैं।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन सावन महीने में यह भीड़ दोगुनी हो जाती है। भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए कई सारी तैयारियां की गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक