इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कांग्रेस जिला कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भोपाल में राजभवन का घेराव किए जाने की रणनीति बनाने के लिए जुटे। लेकिन रणनीति बनाना छोड़ ये आपस में ही उलझ गए और एक बार फिर से कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई। बैठक में जिला प्रभारी कैलाश कुंडल पर गुटबाजी फैलाने का आरोप कांग्रेस से नगर निगम पार्षद ने लगाए।

जबलपुर में बहुचर्चित मिशनरी जमीन घोटाला मामला : हाईकोर्ट ने संपत्तियों को भू-माफिया को बेचने के आरोपों की जांच के दिए आदेश

पार्षद इकबाल कुरैशी ने आरोप लगाया कि सतवास से कैलाश कुंडल की बजाय ओम पटेल को टिकट दिलाने में अरुण यादव ने भूमिका निभाई, तो उसका बदला ये यहां अरुण यादव के क्षेत्र में प्रभारी बनकर ले रहे हैं। कुरैशी ने कहा कि ये अरुण यादव पर क्या भारी पड़ेंगे। ऐसे प्रभारी अरुण यादव के यहां काम करते है।

MP में ‘बिकिनी शो’ बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा पर सियासत जारी: कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का पाठ कर BJP को भेंट किया चित्र, दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का सामने लगाए जय श्रीराम के नारे

वहीं, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकित पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से गुहार लगा दी कि या तो गुटबाजी खत्म करा दीजिए या युवाओं से सामूहिक इस्तीफा ले लीजिए। क्योंकि हमें ऐसा लग रहा है कि हम पार्टी के लिए अपना समय खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को पार्टी संगठन में मौका दिया जाना कुछ वरिष्ठों को नागवार लग रहा है।

मप्र में निगम मंडलों की नियुक्ति पर होल्ड! प्राधिकरणों में एडजस्ट होंगे नेता, नियुक्तियों में सिंधिया गुट का दबदबा, जानिए क्या है टिकट के दावेदारों को खुश करने की रणनीति ?

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार 13 मार्च को राजभवन घेराव की तैयारी कांग्रेस कर रही है। इसी की रणनीति बनाने के लिए खंडवा कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आज बैठक का आयोजन किया गया। खंडवा जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल इस बैठक को लेने के लिए पहुंचे। उनकी मौजूदगी में मंच पर आने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपना दर्द बयां कर दिया। इसी बीच कांग्रेस से नगर निगम में पार्षद और अरुण यादव गुट के इकबाल कुरैशी ने मंच संभाला और कैलाश कुंडल पर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम में इन्होंने जो नेता प्रतिपक्ष बनाया है, वह भाजपा के नेताओं के सामने मुंह में दही जमा लेते है। यानी कि मुद्दों पर कुछ बोलते नहीं है।

कुरैशी जब आरोपों की बौछार कर रहे थे तो कैलाश कुंडल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उठकर कार्यालय से बाहर निकल गए। कुंडल का कहना है कि मीटिंग का जो एजेंडा था, उसके अलावा अन्य मुद्दों पर बात हो रही थी। जबकि हमने पहले ही कह दिया था कि अन्य जो भी समस्याएं हैं, उसके लिए 13 तारीख के बाद एक अलग मीटिंग रखेंगे और सबका समाधान किया जाएगा। यहां जो अनुशासनहीनता हुई है, उसकी रिपोर्ट आलाकमान को देंगे।

congress khndwa01

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus